Connect with us

Uncategorized

अगस्तमुनि में कांग्रेस पर्यवेक्षकों की हो रही बैठक,जल्द प्रत्याशियों के नाम का पैनल भेजा जाएगा दिल्ली

मीनाक्षी

केदारनाथ उपचुनाव के लिए बनाए गए पर्यवेक्षकों की आज बैठक हो रही है। चारों पर्यवेक्षक एक साथ अगस्तमुनि पहुंचे हैं। जहां उपचुनाव की रणनीति को लेकर बैठक हो रही है। बैठक में प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन होगा। पर्यवेक्षक जिताऊ उम्मीदवार की तलाश में हैं। बता दें कि इस से पहले कांग्रेस से प्रत्याशी के नाम को लेकर एक सर्वे हो चुका है। जिसकी रिपोर्ट कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दी गई है।आपको बता दें कि अगस्तमुनि में हो रही बैठक में पर्यवेक्षक बनाए गए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, वीरेंद्र जाती, लखपत बुटोला और भुवन कापड़ी मौजूद हैंष। इसके साथ ही कई अन्य कांग्रेस नेता और तमाम कार्यकर्ता बैठक में मौजूद हैं। जल्द ही कांग्रेस से केदारनाथ उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम का पैनल पर्यवेक्षक हाईकमान को भेजेंगे।आपको बता दें कि केदारनाथ उपचुनाव के लिए कई लोग दावेदारी कर चुके हैं। दिवंगत शैला रानी रावत की बेटी एश्वर्या रावत टिकट के लिए दावेदारी कर चुकी हैं। इसके साथ ही कांग्रेस के कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने भी अपनी दावेदारी पेश की है। बता करें टिकट की रेस में शामिल नामों की तो मनोज रावत, एश्वर्या रावत और हरक सिंह रावत के नामों की चर्चा हो रही है

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के अंतिम दिन टनकपुर जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार किरन देवी ने किया धुआँधार प्रचार, घर घर जाकर मतदाताओं से लिया आशीर्वाद।

More in Uncategorized

Trending News