Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

कांग्रेस पार्टी ने पंचायत चुनाव के लिए नैनीताल जिले के सभी क्षेत्रों के लिए नियुक्त किये प्रभारी

हल्द्वानी। उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट होते ही कांग्रेस पार्टी ने संगठन को मजबूत करने और पंचायत चुनाव में जिताऊ प्रत्याशी को टिकट देने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। नैनीताल जिले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने 15 नगर और ब्लॉक प्रभारियों की घोषणा कर दी है।हल्द्वानी नगर की जिम्मेदारी राजेंद्र खनवाल को सौंपी गई है। इसके अलावा बाकी क्षेत्रों में भी प्रभारियों के नाम तय किए गए हैं।
रामगढ़ – देवेंद्र चुनौतिया

धारी – भुवन दर्मवाल
भवाली – उमेश कबडवाल
भीमताल (नगर) – नीरज तिवारी
नैनीताल – अखिल भंडारी
रामनगर शहर – हाजी सुहैल सिद्दीकी
कोटाबाग-कालाढूंगी – नंदन दुर्गापाल
बेतालघाट – भुवन तिवारी
गरमपानी-सुयालबाड़ी – भुवन तिवारी
मालधन-रामनगर ब्लॉक – तारा नेगी
लालकुआं-बिंदुखत्ता – संजय किरौला
हल्दूचौड़ – दीप पाठक
ओखलकांडा – केदार पलड़िया
भीमताल ब्लॉक – महेश कांडपाल
खुर्पाताल – मयंक भट्ट
जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने कहा कि ये सभी प्रभारी संगठन को मजबूत करने के साथ ही अपने क्षेत्रों की समस्याओं को उठाने का काम करेंगे। पार्टी का लक्ष्य है कि पंचायत चुनाव में पूरी मजबूती के साथ उतरकर बेहतर प्रदर्शन किया जाए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी से बिंदुखत्ता को आ रहे बहु-ससुर की स्कूटी हुई स्लिप, दोनों घायल

More in Uncategorized

Trending News