Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ली हार की जिम्मेदारी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की झोली में 19 सीटें आई। जिसके बाद आज पत्रकारवार्ता कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने विधानसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि पार्टी मंथन करेगी और हार की समीक्षा भी करेगी।शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राजधानी में पत्रकार वार्ता में कहा कि अगर हाईकमान कहेगा तो वह अपना पद छोड़ने को भी तैयार हैं। गणेश गोदियाल खुद भी पौड़ी की श्रीनगर सीट से बेहद कम मुकाबले में चुनाव हारे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करता हूं।

परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आए, लेकिन हम मंथन करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत की है। उन्होंने कहा कि हम जनता के हितों के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे। गोदियाल ने बताया कि मैंने पूरे प्रदेश में जब दौरा किया तो बेरोजगारी की बहुत बुरी स्थिति देखी। उसके बावजूद परिणाम ऐसे देखने को मिले। मैं खुद भी नहीं समझ पाया। इसलिए हम भी मंथन करेंगे कि क्या कारण रहे। उन्होंने कहा कि विपक्षी केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट मांग रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और विधायक की जगह नहीं आएंगे।

विपक्ष को सरकार बनाने पर बधाई। फैसला हमारे पक्ष में नहीं आया, लेकिन हम राज्य के हित में काम करते रहेंगे। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी, मीडिया प्रभारी राजीव महर्ष, जोत सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  दुष्कर्म के आरोपी मुकेश बोरा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसएसपी ने किया मामले का खुलासा
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News