Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

हल्द्वानी मेयर चुनाव में कांग्रेस ने झोंकी ताकत, ललित जोशी ने दाखिल किया नामांकन

 


नगर निकाय चुनावों के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है, और दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस ने पूरी ताकत से अपनी रणनीतियों को मैदान में उतारा है। हल्द्वानी नगर निकाय से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल किया।

इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। ख़ास बात ये रही नामांकन के दौरान पुराने कांग्रसियों का जमावड़ा भी देखने को मिला, जिसमे यूथ और विन्टेज की एकजुटता कांग्रेसी खेमे में अरसे बाद नज़र आई। मतलब साफ है भाजपा के लिए इस बार हल्द्वानी मेयर चुनाव आसान नहीं होने वाले हैं।

महापौर प्रत्याशी ललित जोशी ने नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने उन पर भरोसा जताया है, और हल्द्वानी की जनता का अपार समर्थन और आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण से उनकी जीत सुनिश्चित है।

ललित जोशी ने यह भी स्पष्ट किया कि वह हल्द्वानी के विकास के लिए नए आयाम स्थापित करेंगे और हर वर्ग के लिए जी-जान से काम करेंगे।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  आधी रात को मौत बनकर घर के ऊपर गिरा बोल्डर, 12 साल के बच्चे की मौत

More in Uncategorized

Trending News