कुमाऊँ
कांग्रेस प्रवक्ता ने लगाया भाजपा पर किसान विरोधी होने का आरोप
शांतिपुरी। कांग्रेस प्रवक्ता डॉ गणेश उपाध्याय ने प्रेस को जारी बयान में भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए किसान विरोधी होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड खाद्य विभाग द्वारा लगभग 3.5 लाख कुंटल धान की खरीद की गई। इसी प्रकार सहकारिता विभाग द्वारा लगभग 10 लाख कुंतल तथा, नाफेड द्वारा लगभग 2 लाख कुंतल, एनसीसीएफ द्वारा 25 हजार कुंतल, यूपीसीयू द्वारा 35 हजार कुंतल धान की खरीद की गई। परंतु भुगतान मात्र खाद्य विभाग द्वारा ही किया गया है जबकि बाकी किसी भी विभाग द्वारा भुगतान नहीं किया गया है।
उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में विभागों के साथ भेदभाव करते हुए सरकार द्वारा सिर्फ खाद्य विभाग के धान खरीद का ही भुगतान कराया गया। जबकि सभी विभाग द्वारा भुगतान होना चाहिए था।वर्तमान त्यौहारी सीजन में आपदा से उभरने की आस लगाए बैठे किसान के साथ भाजपा सरकार द्वारा छल प्रपंच की राजनीति की जा रही है। त्योहारी सीजन में दीवाली, भैया दूज, छठ पूजा, ईगास त्यौहारोंं में किसान के हाथ में बच्चों के लिए मिठाई नहीं बल्कि आंखों में आंसू थे। अभी भी सरकार भुगतान के लिए कोई आवश्यक कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। वर्तमान में सरकार की अन्य धान खरीद एजेंसियों पर 1 अरब 77 करोड़ का भुगतान बकाया है। यह सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है। माननीय उच्च न्यायालय में सरकार द्वारा हलफनामा पेश करते हुए 1 हफ्ते के भीतर भुगतान की बात की गई थी जबकि आज पूरा महीना समाप्त होने को है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही भुगतान नहीं किया गया तो वह हाईकोर्ट में सरकार के खिलाफ अवमानना याचिका दायर करेंगे।