Uncategorized
उत्तराखंड दौरे पर पहुंची कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, आगामी चुनाव की रणनीति पर की चर्चा
लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा आखिरकार उत्तराखंड दौरे पर आ ही गई हैं। बुधवार को देहरादून पहुंचकर उन्होंने देहरादून स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की।बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने आगामी चुनाव और कार्यक्रमों की रणनीति पर चर्चा की। साथ ही कहा कि अब कांग्रेस का फोकस संगठन की मजबूती पर है। बता दें कुमारी शैलजा की लंबे समय से उत्तराखंड से दूरी बनाने पर लगातार सवाल उठते हैं। लोकसभा चुनाव के बाद शैलजा अब उत्तराखंड दौरे पर आई हैं।





