राजनीति
नगर पालिका अध्यक्ष महिला प्रत्याशी हेमा वर्मा के प्रचार में कांग्रेस प्रदेश सचिव विमला सजवान नें संभाला मोर्चा: हेमा वर्मा के पक्ष में वोट देने की करी अपील
टनकपुर ( चम्पावत ) रविवार की सुबह से ही शर्द मौसम के बीच चुनावी प्रचार का माहौल भी गर्म नज़र आया, टनकपुर नगर पालिका से कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी हेमा वर्मा के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश सचिव विमला सजवान नें धरातल पर उतरकर महिला प्रत्याशी हेमा वर्मा संग गली मोहल्ले में जाकर डोर टू डोर अभियान को तेज किया
वहीं महिला प्रत्याशी हेमा वर्मा के पक्ष में वोट किए जाने को लेकर कांग्रेस प्रदेश सचिव उत्तराखंड विमला सजवान मोर्चा संभालती हुई नजर आई उन्होंने टनकपुर नगर पालिका महिला अध्यक्ष प्रत्याशी हेमा वर्मा व समर्थक महिलाओं के साथ मिलकर वार्ड नंबर 09 घसीयारामंडी के सभी घरों की चौखट पर दस्तक देकर कांग्रेस प्रत्याशी हेमा वर्मा के समर्थन में वोट मांगे, डोर टू डोर प्रचार अभियान के दौरान मनु वर्मा, तरन्नुम, सुनीता, ज्योति निषाद, सुमन, रौशनी, आनंदी, विमला पांडे, नैंसी, विना, मनोज, कमल पंत सोनी सिंह, आदि मौजूद रहे