Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

कांग्रेस पर्यवेक्षक पहुंची रानीखेत, एकजुट होकर चुनाव में उतरने की दी सीख

रानीखेत। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने मंथन बैठकों का दौर आरम्भ कर दिया है। इसी क्रम में कांग्रेस ने भी धरातली कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर चुनावी कार्य योजना को लेकर चर्चा करना और उम्मीदवारी को लेकर कार्यकर्ताओं का मन टटोलना आरम्भ कर दिया है। रानीखेत पहुंची कांग्रेस पर्यवेक्षक रश्मि पवार ने तीनों विधानसभाओं रानीखेत, सल्ट और द्वाराहाट विधानसभा के कांग्रेसजनों के मन की बात जानने का प्रयास किया।

इस मौके पर भाजपा से कांग्रेस में वापस लौटे युवा नेता त्रिभुवन शर्मा का सभी ने फूलमालाओं से स्वागत किया। संभावित उम्मीदवार जनता के बीच पहुंचकर लोगों को अपनी-अपनी पार्टियों की नीतियां और उपलब्धियों गिना रहे हैं वहीं शीर्ष नेतृत्व विधानसभा क्षेत्रों में पर्यवेक्षक भेजकर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने का काम कर रहे है। इसी क्रम में आज रानीखेत में कांग्रेस द्वारा आयोजित मंथन बैठक में पहुंची कांग्रेस पर्यवेक्षक रश्मि पवार ने रानीखेत, द्वाराहाट और सल्ट विधानसभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया। विधायक निवास स्प्रिंगफील्ड में आयोजित बैठक में तीनों विधानसभाओं के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शिरकत भाग लिया।

विधायक निवास पर पर्यवेक्षक रश्मि पवार ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस समय देशभर में कांग्रेस की लहर चल रही है। जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है, और कांग्रेस की तरफ आशाभरी निगाहों से देख रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस की नीतियों व रीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस दौरान पर्यवेक्षक रश्मि पवार ने कार्यकर्ताओं की नब्ज भी टटोली और कार्यकर्ताओं की राय जानी। पर्यवेक्षक ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि आपसी मतभेदों को भुलाकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने में एकजुट हो जाएं, ताकि एक सशक्त ताकत बन चुनाव फतह किया जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए योजनाओं को धरातल पर उतारा। आज भाजपा सरकार जनता के हितों के साथ कुठाराघात कर रही है, जिसे अब जनता भलीभांति समझ चुकी है। इस दौरान रानीखेत विधायक करन माहरा और द्वाराहाट के पूर्व विधायक मदन सिंह बिष्ट ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

यह भी पढ़ें -  दीपावली पूर्व स्थानीय पुलिस व नगर पालिका ने कसी कमर, सीमांकन के साथ यातायात में बाधा बन रहे लावारिस वाहनों पर हुई चालानी कार्यवाही

इस अवसर पर प्रशांत भैसोडा़, ब्लाक प्रमुख भिकियासैंण चित्रा, ब्लाक प्रमुख सल्ट विक्रम रावत, ब्लाक प्रमुख ताडी़खेत हीरा सिंह रावत, ब्लाक प्रमुख द्वाराहाट दीपक किरौला, पीसीसी सदस्य कैलाश पाण्डे, जिलाध्यक्ष महेश आर्या, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, नारायण सिंह रावत, दीपक बिष्ट, हेमन्त मेहरा, नेहा साह माहरा, सोनू सिद्दकी, पीसीसी सदस्य गणेश कांडपाल, ताड़ीखेत ब्लाक प्रधान संगठन की अध्यक्षता ‌प्रमिला, महिपाल सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक पंत ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News