उत्तराखण्ड
कांग्रेस राष्ट्रवाद नहीं बल्कि विकास की बात करती है: सुमित
हल्द्वानी। नवनिर्वाचित विधायक सुमित हृदयेश ने आज क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा वह जनभावनाओं के प्रति सदैव समर्पित रहेंगे। साथ ही जिन मुद्दों को लेकर उन्होंने चुनाव लड़ा, उन्हें हर हाल में पूरा किया जायेगा। विधायक बनने के बाद पहली बार पत्रकारों से बातचीत करते हुई उन्होंने कहा की कांग्रेस विकास की बात करती है न की राष्ट्रवाद की। सुमित ने कहा विषम परिस्थितियों में भी जिले की छह विधानसभा सीटों पर एक मात्र सीट कांग्रेस को हासिल होना बहुत बड़ी बात है। इसके वाबजूद वह विकास के मुद्दे पर अकेले लड़ाई लड़ेंगे। हल्द्वानी के समग्र विकास में कहीं से कहीं तक कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा वह हल्द्वानी के सकारात्मक विकास में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ आधे-अधूरे कार्यो को पूर्ण करेंगें।
उन्होंने अतीत की ओर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी सरकार में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए। उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार में विकास के मामले में यशपाल आर्य, हरीश रावत से लेकर स्वर्गीय डॉ इंदिरा हृदयेश ने क्षेत्र ही नहीं बल्कि प्रदेश के विकास की जो सोच बनाई उसे पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा की हल्द्वानी क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डा, चिड़ियाघर, स्टेडियम के महत्वपूर्ण कार्य पर सकारात्मक पहल की जायेगी।
नवनिर्वाचित विधायक ने कहा की कांग्रेस की पराजय को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में समीक्षा बैठक की जायेगी। विकास की सोच के मुद्दे को लेकर वह लड़ाई लडेंगे,इसके साथ ही हल्द्वानी नजूल जमीन में मालिकाना हक के मुद्दे पर भी वह अवश्य आवाज उठायेंगे। उन्होंने कहा भविष्य के चुनावों को देखते हुए समीक्षा बैठक की जानी जरूरी है।पत्रकारवार्ता में एन बी गुणवंत, हरीश मेहता, शोभा बिष्ट, गोविंद बगडवाल, हेमंत बगडवाल,मयंक भट्ट आदि अनेक लोग उपस्थित थे।