उत्तराखण्ड
कांग्रेस को आगामी चुनाव में होगा सम्मेलन का लाभ : कुंजवाल
जिला बैठक में आये विधायक, पूर्व सांसद व सीनियर नेता
-नवीन बिष्ट
अल्मोड़ा। पूर्व घोषित कार्यक्रमनुसार स्थानीय होटल के सभागार में भूपेन्द्र सिंह भोज अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता में एवम गीता मेहरा जिला महामंत्री के संचालन में सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माननीय गोविन्द सिंह कुंजवाल, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, अल्मोड़ा विधानसभा विधायक मनोज तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी रानीखेत जिलाध्यक्ष दीपक किरौला, पूर्व जिलाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री राजेन्द्र बाराकोटी, पूर्व जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे व नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित गोविन्द सिंह कुंजवाल ने कहा कि यह सम्मेलन बहुत महत्पूर्ण सम्मेलन है।
इस सम्मेलन से कांग्रेस कार्यक्रताओ को नई ऊर्जा मिलेगी और हर बूथ से इसमें कार्यकर्ता भाग लेगा । जिसका आने वाले लोकसभा चुनावों में सीधा फायदा होगा , इस अवसर पर उपस्थित राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि यह सम्मेलन के माध्यम से एक तरफ पुराने नए कार्यक्रताओ को नई ऊर्जा मिलेगी। दूसरी तरफ केंद्र में बैठी भाजपा सरकार की कुरुनितियों से भी जनता अवगत होगी, इस अवसर पर उपस्थित विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए शहर से लेकर गांव तक हर कांग्रेस कार्यकर्ता को इसमें भाग लेना होगा। तभी हर कांग्रेस कार्यकर्ता को कांग्रेस की नीतियों व भाजपा सरकार की कुरुनीतियों को जनता के बीच में ले जाने के लिए मदत मिलेगी और इस सम्मेलन से एक नई ऊर्जा मिलेगी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हर कांग्रेस कार्यकर्ता को प्रयास करना पड़ेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भूपेन्द्र सिंह भोज ने कहा कि इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हर कार्यकर्ता को शहर व गांव में जाकर कांग्रेस के नए व पुराने कार्यक्रताओं को इस सम्मेलन में लाना पड़ेगा। तभी इस सम्मेलन का भरपूर फायदा होगा और जरूरत पड़ी तो सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समिति व प्रभारी बनाए जाएंगे इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र बाराकोटी, पूर्व जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे, संघटन जिला महामंत्री त्रिलोचन जोशी, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र विष्ट, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पूरन रौतेला, पूरन विष्ट, दीवान सतवाल, गजेन्द्र फर्त्याल, विनोद वैशरव, मनोज रावत, पूरन सुयाल, अंकुर कांडपाल, शिवराज नयाल, राजेन्द्र विष्ट, देवेंद्र विष्ट, विशन सिंह विष्ट, विक्रम विष्ट , राजेन्द्र जोशी रमेश भाकुनी पूर्व प्रमुख, सुरेश बोरा, बबलू अलमिया रमेश लटवाल, मनोज सनवाल, दिनेश नेगी, आदि ने अपना विचार रखे।
इस अवसर पर महिला जिलाधक्ष राधा विष्ट पी सी सी सदस्य गोपाल चौहान जिला उपाध्यक्ष मनोज सनवाल वरिष्ठ कांग्रेसी अख्तर हुसैन, दीपा साह, निर्मल रावत, मनोज बर्मा, रोहित रौतेला, संजय कुमार, दीवान सतवाल, सुन्दर विष्ट, आशुतोष कनवाल , भुवन अधिकारी, कुंदन नेगी, सुरेश लाल, आनंद विष्ट, प्रताप राम, सुनील कर्नाटक, मयंक विष्ट, नारायण दत्त कांडपाल, जगदीश पांडे, बिंदू रौतेला, राजू भट्ट, महेंद्र प्रसाद, रविन्द्र सिंह, संदीप विष्ट जया जोशी, दिनेश रावत, हेम कुमार, सतीश पंत, गोपाल राम पूरन पाटनी, तारा मेहरा सुन्दर सिंह, कमल राणा, प्रकाश अधिकारी, महेश कांडपाल, हरीश रौतेला, बद्री कांडपाल, तारु तिवारी, अंबी राम आर्या, आदि उपस्थित थे।