उत्तराखण्ड
कांग्रेसियों ने युवाओं पर लाठीचार्ज को बेहद निंदनीय बताया
हल्द्वानी। देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले को लेकर अब सरकार विपक्ष के निशाने पर है, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार को इस मामले पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि युवाओं पर लाठीचार्ज किया जाना बेहद निंदनीय दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवा अपने हक हकूक की मांग कर रहे थे लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज किया और उनके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कर ली।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार सफेदपोश को बचाना चाहती हैं जो पेपर भर्ती लिख घोटाले मामले में दोषी हैं, उन्होंने कहा है कि विपक्ष इसे सड़क से लेकर सदन तक उठाएगा।
वहीं हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदेश ने भी युवाओं हुए लाठीचार्ज को लेकर सरकार को घेरा, उन्होंने कहा, इस अपराध को कभी क्षमा नहीं किया जा सकता है।