कुमाऊँ
कांग्रेसियों ने सड़कों को ठीक कराने के लिए अनोखे तरीके में जताया विरोध
हल्द्वानी। शहर की खस्ताहाल, बदहाल सड़कों को जल्द ठीक करने की मांग को लेकर काग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री हेमन्त साहू की अगवाई में तिकोनिया चौराहे में अनोखे अन्दाज में हैलमेट पहनकर ज़ोरदार प्रदर्शन किया।
इस मौके पर काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहा हल्द्वानी की सड़कें हादसों को दावत दे रही है। पैदल चलने के दौरान भी अब हैलमेट की जरूरत लोगो को महसूस हो रही है। साहू ने कहा लगातार आन्दोलन प्रदर्शन के वावजूद सरकार व प्रशासन आँख बंद करे बैठा है, जिससे जनता में भारी आक्रोश पनप रहा है। जल्द सड़कों को ठीक नही किया गया तो जनहित में बहुत बड़ा आन्दोलन खड़ा किया जायेगा। कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट व महानगर संगठन मंत्री सचिन राठौर जिला उपाध्यक्ष कैलाश कोहली ने कहा प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नही बची जनता मूलभूत समस्याओं से जूझ रही सड़कों की बदहाली की वजह आये दिन हादसे हो रहे है। इस दौरान पंकज कश्यप दीपा खत्री विशाल भारती किरन माहेश्वरी सचिन राठौर हैप्पी माहेश्वरी मो .शमीम योगेश कबड़वाल नन्दनी खत्री वीर पाल कश्यप लालू साहू सूरज कश्यप आदि थे।