Uncategorized
‘I Love मोहम्मद’ विवाद पर सामने आया सीएम धामी का बयान, बोले उत्तराखंड में सफल नहीं होगी साजिश

राजधानी देहरादून में बीती रात ‘I Love मोहम्मद’ को लेकर हुए विवाद पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है। सीएम धामी ने कहा कि यह हमारे त्योहारों और धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान अशांति और गड़बड़ी पैदा करने के उद्देश्य से एक जानबूझकर की गई साजिश है।
‘I Love मोहम्मद’ विवाद पर सामने आया सीएम धामी का बयान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ‘इसके पीछे वे शक्तियां हैं जो भारत को मजबूत होते नहीं देख सकतीं। जो लोग प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में ‘विकसित भारत’ के संकल्प में विकास को पचा नहीं पा रहे हैं’।
तख्ती लेकर घूमने का अधिकार किसने दिया: CM
सीएम ने कहा ‘अगर आप किसी से जुड़े हैं, तो आपको उनके नाम की तख्ती लेकर घूमने का अधिकार किसने दिया? अगर आप किसी से प्यार करते हैं और उसका सम्मान करते हैं, तो वह सम्मान तभी सच्चा है जब वह आपके व्यवहार में झलकता है। इस तरह की अराजकता इस धरती (उत्तराखंड) पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी’।
दंगाई नहीं होगी बर्दाश्त
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि, ‘ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चाहे वह सरकारी संपत्ति हो या निजी संपत्ति, दंगाई कोई भी हो, उसे इसकी कीमत चुकानी होगी और यह बहुत सख्ती से किया जाएगा’।
ये है पूरा मामला
बता दें बीती रात पटेलनगर थाना क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग ‘I love mohammad’ की तख्तियां और बैनर हाथों में लेकर सड़कों पर उतर आए। देखते ही देखते ब्रह्मपुरी इलाके में भीड़ उमड़ पड़ी और नारेबाजी शुरू हो गई। इससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को खदेड़ा।
हिरासत में लिया गया आरोपी
दरअसल सोशल मीडिया पर गुलशन नाम के एक व्यक्ति ने पैगंबर मोहम्मद के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसी के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र की बाजार चौकी के बाहर सैकड़ों लोग जुट गए। गुलशन की गिरफ्तारी ना होने पर लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। और ज्यादा भीड़ एकत्रित होने लगी। ऐसे में पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठी चार्ज किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है





