Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

सिपाही का बेटा बना सेना का अफसर, हल्द्वानी के आकाश ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान

मीनाक्षी

हल्द्वानी के प्रेमपुर लोशयानी निवासी आकाश गोस्वामी ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और संकल्प के बल पर भारतीय सेना में अधिकारी बनकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है। साधारण परिवार से निकलकर असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले आकाश आज युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं।आकाश के पिता पुष्कर नाथ गोस्वामी मूल रूप से बागेश्वर जिले के गांव भेरू चौबटा के निवासी हैं और वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपने बेटे को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने के लिए निरंतर प्रोत्साहित किया।आकाश ने प्रारंभिक शिक्षा कक्षा आठ तक हल्द्वानी स्थित बिरला स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने कक्षा 9 से 12 तक सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में अध्ययन किया, जहां अनुशासन और सैन्य वातावरण ने उनके लक्ष्य को और मजबूत किया। कठिन प्रतिस्पर्धा को पार करते हुए आकाश ने NDA परीक्षा उत्तीर्ण की और सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) की प्रतिष्ठित पासिंग आउट परेड में भाग लिया।पासिंग आउट परेड के ऐतिहासिक क्षण में आकाश के माता-पिता स्वयं उपस्थित रहे और अपने बेटे को सेना की वर्दी में अधिकारी बनते देखकर भावुक हो उठे। उनका यह सफर साबित करता है कि मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन से हर सपना साकार किया जा सकता है। आकाश गोस्वामी की यह सफलता उत्तराखंड के युवाओं के लिए संदेश है कि साधारण पृष्ठभूमि से भी देश सेवा के शिखर तक पहुंचा जा सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पर्वत प्रेरणा की खबर का जोरदार असर, अवैध खनन माफिया पर प्रशासन का कहर, जेसीबी समेत 4 डम्पर सीज गिरोह बेहाल

More in Uncategorized

Trending News