Uncategorized
नयना देवी मंदिर के लिए नए गेट का निर्माण शुरू
मीनाक्षी
नैनीताल। नयना देवी मंदिर के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पंत पार्क में गेट का निर्माण कार्य शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है। गेट की स्थापना के लिए चार गड्डों की खुदाई की जा रही है, जिनका आकार 126 फीट है। लोनिवि की ओर से इस निर्माण कार्य को किया जा रहा है। निर्माण कार्य के पूरा होने के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में प्रवेश में सुविधा होगी। सहायक अभियंता जीएस जनौटी ने कहा कि यह परियोजना जल्द पूरी कर ली जाएगी, ताकि मंदिर आने वाले भक्तों को कोई असुविधा न हो।