उत्तराखण्ड
रीठागाड़ के कनारीछीना प्राथमिक विद्यालय का निर्माण कार्य हुआ पूरा, अधिकारियों ने क्षेत्र का भ्रमण कर युवाओं के साथ की बैठक
अल्मोड़ा रीठागाड क्षेत्र के कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य डेढ साल बीत जाने के कल मंगलवार को पूरा हुआ। अल्मोड़ा से कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य पूरा होने के अवसर पर पीडब्ल्यूडी, ग्राम बिकास अधिकारी, डीडीओ व स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी व अन्य विभागीय पदाधिकारी व रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के युवाओं के साथ वार्ता की गई।
इस दौरान विभागीय पदाधिकारीयों से भैसियाछाना विकास खंड के भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगल रावत व समिति के मिडिया प्रभारी पंकज पांडे ने कहा कि डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी अस्पताल भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। जिससे दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को कनारीछीना से सेराघाट प्राथमिक अस्पताल व धौलछीना अस्पताल जाना पड़ता है। जो 15से 20किलोमीटर दूरी पर स्थित है। विभागीय पदाधिकारीयों ने कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन का निरीक्षण करके जल्द से जल्द शासन प्रशासन को अवगत कराके बजट पारित के लिए के बात करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान विभागीय पदाधिकारियों के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष भैसियाना ब्लाक मंगल रावत, समिति मिडिया प्रभारी पंकज पांडे, पुस्कर मेहता, गणेश रावल, गोबिंद सिंह मेहता,दयाल जोशी, दीपक जोशी, धर्मा नंद पांडे,कुशाल सिंह डसीला, आदि लोग मौजूद रहे।