Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

10 सूत्रीय मांगों को लेकर ओखलकांडा-भीमताल विधानसभा क्षेत्र में क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी

विधानसभा भीमताल के अंतर्गत पूर्ववर्ती सरकार में स्वीकृत योजनाओं का कार्य पूर्ण न होने के संबंध में पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी द्वारा भीमताल विधानसभा की 10 सूत्रीय मांग उठाई गई है। मांगों को लेकर ओखलकांडा ब्लॉक के खन्स्यु तहसील में क्षेत्रीय जनता के साथ पूर्व विधायक भी लगातार तीसरे दिन क्रमिक अनशन में बैठे हैं। क्रमिक अनशन में क्षेत्र के ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, बीटीसी मेंबर और क्षेत्रीय जनता का पूर्ण सहयोग मिल रहा है । इस दौरान पूर्व विधायक भंडारी ने कहा तहसील में पद सृजित होने के बाद भी अभी तक रिक्त पड़े हुए हैं जो अत्यधिक दुख की बात है।

आलम यह है कि अब खतौनी तक नहीं निकल पा रही है। लोगों को खतौनी निकालने के लिए धारी जाना पड़ता है। धारी में पॉलिटेक्निक कॉलेज पूर्व में स्वीकृत था, रामगढ़ में उप तहसील का शासनादेश होने के उपरांत अभी तक कोई कार्य प्रगति पर नहीं है,उन्होंने कहा मेरे कार्यकाल में रामगढ़ में डिग्री कॉलेज स्वीकृत किया गया था, ढोली गांव में आईटीआई का शासनादेश होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे ही भीमताल विधानसभा के हेड़ा खान आईटीआई का शासनादेश होने के उपरांत भी कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

उन्होंने कहा भीड़ापानी में पूर्व में स्वीकृत चिकित्सालय का निर्माण नहीं हो पाया है। भीमताल के अंतर्गत नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा देना व भीमताल विधानसभा के अंतर्गत सभी खस्ताहाल सड़कों में डामरीकरण होना,भीमताल विधानसभा के अंतर बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी की और दूरसंचार की व्यवस्था जल्द से जल्द दुरुस्त किये जाने के साथ ही तमाम कार्य अधूरे हैं और कुछ पर आज तक कार्यवाही नहीं हुई है।
पूर्व विधायक भंडारी ने कहा यदि यह कार्य, हमारी मांगे शीघ्र पूर्ण नहीं की गई तो जनता के साथ मिलकर आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी। उन्होंने कहा मैं आत्मदाह के लिए भी तैयार रहूंगा।
इस दौरान उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के.डी. रुवाली पूर्व जिला पंचायत वीर राम आर्य पूर्व जिला पंचायत संजय शाह पूर्व ब्लाक प्रमुख धारी कृपाल सिंह मेहरा पूर्व पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह बिष्ट ग्राम प्रधान मदन सिंह नौलिया, ग्राम प्रधान पश्या भोला कुड़ाई, क्षेत्र पंचायत सदस्य सोबन सिंह चिलवाल, पूर्व प्रधान एन डी कफलटिया,पूर्व
सरपंच इंदल सिंह चिलवाल,पूर्व सरपंच खनश्यु , नारायण सिंह ऐड़ी,दयाकिशन आर्या, पूरन पनेरू, दौलत सिंह बर्गली,रघुवीर सिंह पूर्व सरपंच जौलपोखरा, सुंदर बर्गली ,कुंवर मटियाली, गणेश बिष्ट धनाचूली ,मनोज नगरकोटी, खड़क सिंह बर्गली, डॉ केदार पलडिया , धर्मेन्द्र शर्मा जी, बद्री सिंह बर्गली, जी, मुकेश भट्ट , गिरधर गौनिया ,खिमेश चिलवाल, पूरन पनेरू , पूर्व प्रधान झड़गांव मदन मोहन भट्ट ,शंकर दत्त जोशी सरपंच पोखरी तल्ली , प्रधान पैटना तेज राम आर्या , बलवीर सिंह प्रधान जमराड़ी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
पूरन रूवाली

यह भी पढ़ें -  भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने दमुवाढुंगा क्षेत्र में किया प्रचार
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News