Connect with us

उत्तराखण्ड

मृतक सुषमा को न्याय दिलाने मुख्य्मंत्री केम्प कार्यालय के बाहर पांचवे दिन भी धरना जारी, राजनैतिक संगठनों का मिल रहा समर्थन,

चंपावत। टनकपुर स्थित मुख्यमंत्री केंप कार्यलय एवं उप जिला चिकित्सालय के सामने मृतक सुषमा के माता पिता और भाई अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए है।

आपको बता दें कि बीते दिन 2 अक्टूबर से सुषमा के घर वाले धरने पर बैठे हैं। वही अब मृतक सुषमा को न्याय दिलाने के लिए तमाम राजनैतिक संगठनों नें अपना समर्थन देना शुरु कर दिया है।

आपको बता दें ससुरालियो पर कार्यवाही के साथ गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना कर रहे है। सुषमा के माता पिता और भाई वही मृतक सुषमा के बड़े भाई राजेंद्र कुमार नें मजिस्ट्रेट या सीबीआई जाँच की मांग करते हुए सुषमा के ससुराल पक्ष की गिरफ्तारी कराई जाने की बात कही वही बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जन कल्याण समिति अध्यक्ष SK सैन नें धरने में समर्थन देते हुए बताया मृतक सुषमा की प्रेगनेंसी के दौरान गलत इंजेक्शन गलत दवाइयां दिए जाने और ससुरालियो की लापरवाही के कारण सुषमा की मौत हुई है वही मृतक सुषमा के पीड़ित परिवार को अभी भी न्याय का इंतज़ार है वही मृतक सुषमा की माता और पिता का रौ रौ कर बुरा हाल है।

देखना यह होगा की पीड़ित परिवार की मांग के अनुसार क्या ससुराल पक्ष पर कोई सख्त कार्यवाही होती है या नहीं? वही धरना स्थल पर प्यारे लाल, राकेश बाल्मीकि, अविनाश कुमार शकीला, अनीता, इदरीश बेगम, बबली भगवान देवी, इमरान अली, घासीराम अम्बेडकर मिशन अध्यक्ष, दानिश तिर्माजी, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – विनोद पाल

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी, कड़ाके की ठंड के साथ हुआ स्वागत
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News