आध्यात्मिक
लगातार हो रही बरसात के चलते चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, पूर्णागिरी मार्ग पर भी आवागमन ठप
चांपावत। लगातार हो रही बरसात के चलते चंपावत के तराई क्षेत्र से होकर बहने वाली शारदा नदी का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ रहा है जिसको देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने नदी किनारे बसे आबादी क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने हेतु एवं जलभराव की आशंका वाले क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों को जल्द से जल्द क्षेत्र खाली करके सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा जा रहा है।
वही पहाड़ों पर हो रही बरसात के चलते पहाड़ी नाले भी उफान पर आ चुके हैं जिससे कि टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग पर भी आवागमन बंद हो चुका है, लगातार हो रही बारिश से जहां क्षेत्र के नदी नाले उफान पर आ चुके हैं, तो वहीं बारिश का कहर टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी टूट रहा है।
बीती रात से ही टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर पहाड़ों से मलवा गिर रहा है, जिसके चलते टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बंद कर दिया गया है।