Connect with us

Uncategorized

चमोली में लगातार हो रहा भूस्खलन, बदरीनाथ हाईवे पर आवाजाही बंद

चमोली में चटवापीपल पर लगातार भूस्खलन होने और दलदल के चलते बदरीनाथ हाईवे पर देर रात से वाहनों की आवाजाही बंद है. प्रशासन यात्रियों को खाल-बमोथ-गौचर-कर्णप्रयाग सड़क से भेज रही है. बता दें बीआरओ की टीम मार्ग को खोलने के कार्य में जुटी हुई है.बता दें ख़राब मौसम प्रशासन और यात्रियों के लिए सर दर्द बना हुआ है. पिछले तीन दिन से चटवापीपल पर भूस्खलन जोन सक्रिय है. यात्रियों को पुलिस खाल-बमोथ-गौचर-कर्णप्रयाग सड़क से भेज रही है. वहीं नंदप्रयाग में में वाहनों को धीरे धीरे पास करवाया जा रहा है. जबकि रुद्रप्रयाग से चमोली जाने वाले यात्रियों से भी वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की जा रही है.

वैकल्पिक मार्गों से किया जा रहा रवाना
जनपद चमोली में प्रवेश करने वाले (छोटे वाहन)- रुद्रप्रयाग – गौचर क्षेत्र के अंतर्गत से भट्टनगर – रानो-बमोथ- खाल सरमोला- कर्णप्रयाग
जनपद चमोली में प्रवेश करने वाले (बड़े वाहन) – रुद्रप्रयाग- सतेराखाल-दुर्गाधार- चोपता – मोहनखाल – पोखरी – कर्णप्रयाग
रुद्रप्रयाग – तिलवाडा – अगस्तमुनि – कुण्ड – ऊखीमठ – चोपता – मण्डल – गोपेश्वर

यह भी पढ़ें -  नदी-नाले पार कर डीएम पहुंचे आपदाग्रस्त क्षेत्र पंचेश्वर, पैदल भ्रमण कर क्षेत्र में हुए नुकसान का लिया जायजा

More in Uncategorized

Trending News