कुमाऊँ
संविदा कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन, मानदेय की मांग
दन्या । राज्य के सभी राजकीय चिकित्सा केंद्रों पर कोरोनाकाल में संविदा के तहत भर्ती कर्मचारियों ने जिला मुख्य चिकित्साअधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
संविदा कर्मचारियों ने कार्य समय सीमा को फरवरी 2022 तक बढ़ाये जाने की मांग व जून के बाद के कार्य वेतनमान दिए जाने की अपील की। जबकि सभी संविदा कर्मचारियों का जून माह के बाद भी कोविड जांच एवं टीकारण का कार्य लगातार चलता रहा। लगभग तीन माह से वेतन नही मिलने से सभी संविदा कर्मचारियों के परिवार के लिए रोजी रोटी का संकट गहराता जा रहा है। संविदा कर्मचारियों की मांग है कि अन्य आउट सोर्स एजेंसी नियमो के तहत ही कर्मचारियों को मानदेह समय से दिया जाय। जहा राज्य सरकार ने संविदा कर्मचारियों को कोरोना वैरियर बताते हुए तीन रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की भी बात कही थी। लेकिन तीन माह से वेतनमान ही नही मिल पाया। इन मांगों को लेकर कर्मचारी और भी आगे कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं। सरकार को यथा स्तिथि का अवलोकन कर उचित कार्यवाही की अपील भी की है। जसमे दिवाकर उप्रेती,लोकेश पांडे, शंकर सिंह,अर्चना विश्वकर्मा,गिरीश राम, कमला, दीपा गोस्वामी,रश्मि बिनवाल, निकिता जोशी,पंकज पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।