Connect with us

Uncategorized

ठेकेदारों ने पैच भराई के वर्क को लेकर भी किया बहिष्कार

मीनाक्षी

अपर सचिव लोक निर्माण विभाग धीरज सिंह गर्ब्याल के द्वारा लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को जनपद में सड़कों पर पड़े गड्ढों की पैच भारी को लेकर निर्देश दिए गए। लेकिन आजकल प्रदेश भर में ठेकेदार सरकार द्वारा जारी निविदाओं का बहिष्कार कर रहे हैं। ऐसे में सरकार के आगे सड़कों के सुधारीकरण को लेकर चुनौती खड़ी हो गई है।मुख्यालय पौड़ी में हिमालयन संविदाकार ठेकेदार समिति के बैनर तले ठेकेदार ठेकेदारों ने लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ठेकेदारों ने पैच भराई के वर्क को लेकर भी बहिष्कार किया है। उन्होंने कहा है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।ठेकेदार संघ के अध्यक्ष संतान सिंह और सचिव प्रदीप असवाल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बड़े कामों के लिए सरकार प्रदेश से बाहर के ठेकेदारों को आमंत्रित कर रही है। लिहाजा पैच भारी जैसे छोटे कामों के लिए स्थानीय ठेकेदारों को इस्तेमाल करना स्थानीय ठेकेदारों के साथ छलावा है।ठेकेदारों ने प्रदेश सरकार से लंबित मांगों पर जल्द निर्णय लेते हुए उसका समाधान करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जल्द ठेकेदारों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है। तो आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से और उग्र किया जाएगा

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  गैरसैंण में मॉर्निंग वॉक पर निकले CM, चाय बनाई, जनता से लिया योजनाओं का फीडबैक

More in Uncategorized

Trending News