दिल्ली
आशा प्रतिष्ठा चैरिटेबल ट्रस्ट फाउंडेशन दिवस पर आशा शुक्ला को किया सम्मानित
नई दिल्ली। आशा प्रतिष्ठा चैरिटेबल ट्रस्ट के ने हर साल की तरह इस बार भी ट्रस्ट का फाउंडेशन दिवस मनाया। विगत दिवस 16 अप्रैल को राजेंद्र भवन ऑडिटोरियम दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्था के 2 साल पूरे होने पर भव्य आयोजन रखा गया।
संस्था का नाम आशा प्रतिष्ठा चैरिटेबल ट्रस्ट अजीत सिंह ने अपनी मां की नाम पर रखा है। जिसमें गरीब लोगों की सहायता किन्नर समाज के लिए उत्थान और सब की सहायता करने हेतु संस्था हमेशा तत्पर रहती है। कार्यक्रम में आए गणमान्य अतिथियों ने यह भरोसा दिलाया कि वह उनकी संस्था को जो भी मदद होगी वह भरपूर मदद करेंगे।
आयोजन में प्रतिभाग कर लौट आई समाजसेवी आशा शुक्ला ने बताया कि इस दौरान दूर-दूर से देश-विदेश से लोग आए और उन्होंने भी कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में हेल्थ एंड एजुकेशन पर भी एक सेमिनार रखा गया। उसके साथ ही कुछ लोगों को सम्मानित भी किया गया जिनमें वह भी शामिल रही।
आशा ने बताया कि इस मौके पर 50 ऐसे लोग थे जो अलग-अलग कैटेगरी के थे। कुछ किन्नर समाज से और कुछ विकलांग व डॉ प्रोफेसर,ऐसे कई लोगों को जिन्होंने अपने क्षेत्र में एक अलग ही पहचान बनाई थी उन्हें सम्मानित किया गया। सेमिनार के बाद सब को सम्मान दिया गया अंडमान निकोबार जयपुर राजस्थान चेन्नई हैदराबाद बिहार कोलकाता गुजरात मुंबई एसपी ग्वालियर बहुत दूर-दूर से लोग आए हुए थे।
आशा शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा जिसमें सूफी ब्रदर्स जीशान और फैजान ने अपनी मधुर आवाज से समा बांध दिया और कार्यक्रम में चार चांद लगाए इस दौरान चीफ गेस्ट सुरेंद्र सिंह एमएलए दिल्ली कैंट आस्था सिंह फाउंडर की रियो सिटी क्रॉउन जिला मंत्री नॉर्थ वेस्ट दिल्ली बीजेपी योगिता सिंह निगम पार्षद कालकाजी दिल्ली समेत अनेक लोग उपस्थित हुए।