कुमाऊँ
उत्तराखंड की पहली एशियन गोल्ड मेडलिस्ट निकिता को किया सम्मानित
पिथौरागढ़। पीएनएफ पब्लिक स्कूल जाख रोड ऐचोली में उत्तराखंड की पहली एशियन गोल्ड मेडलिस्ट निकिता चंद और उनके कोच को सम्मानित किया गया। जिले और राज्य को गौरवान्वित करने वाली विद्यालय की छात्रा निकिता चंद ने अपनी इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के किये प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ साथ खेलकूद में विशेष ध्यान देने के कारण आज वह इस मुकाम पर पहुंची हैं। पीएनएफ स्कूल की ऐंचोली शाखा में आयोजित सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य शुभी अरोड़ा ने निकिता चंद और उनके कोच विजेंद्र मल्ल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने निकिता चंद और उनके कोच विजेंद्र मल्ल को अमान में आयोजित एसएसबीसी जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक दिशांत अरोड़ा समेत समस्त स्टाफ व छात्र मौजूद रहे।