Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

निकाय चुनाव ! जिले का कंट्रोल रूम बनाया गया एमबी इंटर कॉलेज में, रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

निकाय चुनाव को लेकर एमबी इंटर कॉलेज में जिले का कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां से जिले के सभी निकायों, हल्द्वानी, रामनगर, नैनीताल, भीमताल, भवाली व लालकुआं के लिए मतदान किट्स व बैलेट पेपर्स का होगा। जिले में सभी निकायों में कुल 164 मतदान केंद्र और 402 बूथ हैं। इनमें हल्द्वानी में 96 मतदान केंद्र व 289 बूथ, रामनगर में 19 केंद्र व 45 बूथ, नैनीताल में 21 केंद्र व 32 बूथ, भवाली में 7 केंद्र व 7 बूथ, भीमताल में 8 केंद्र व 10 बूथ, लालकुआं में 7 केंद्र व 8 बूथ, कालाढूंगी में 6 मतदान केंद्र व 11 बूथ शामिल हैं। एमबी इंटर कॉलेज में निकायवार वितरण के लिए व्यवस्था की गई है। इसके लिए मंगलवार को मतदान किट्स की फाइनल पैकेजिंग की गई। प्रत्येक किट में मतदाता सूची, जरूरी फॉर्म, स्टेशनरी, मतपेटी सील करने के लिए सामग्री आदि रखी गई है। इसके साथ ही बूथवार मतदाताओं के हिसाब से बैलेट पेपर भी वितरित किए जाएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम शिवचरण द्विवेदी बताया कि सभी निर्वाचन अधिकारियों को समय से बैलेट पेपर दे दिए गए हैं, उन्होंने मतदान किट्स व बूथ के अनुसार बैलेट पेपर्स की बंडलिंग कर ली है। बुधवार की सुबह आठ बजे से पोलिंग पार्टियों को बस्ते देकर रवाना किया जाएगा। अति संवदेनशील व संवेदनशील बूथजिले में कुल 52 मतदान केंद्र 120 बूथ संवदेनशील और 71 मतदान केंद्र व 185 बूथ अतिसंवेदनशील चिन्हित किए गए हैं। इनमें हल्द्वानी में 30 मतदान केंद्र व 86 बूथ संवेदनशील एवं 46 मतदान केंद्र व 144 बूथ अतिसंवेदनशील, रामनगर में 8 केंद्र व 18 बूथ संवेदनशील, 6 केंद्र व 14 बूथ अतिसंवेदनशील, नैनीताल में 5 केंद्र व 7 बूथ संवेदनशील एवं 12 केंद्र व 17 बूथ अतिसंवेदनशील, भवाली में 2 केंद्र व 2 बूथ संवेदनशील, 2 केंद्र व 2 बूथ अतिसंवेदनशील, भीमताल में 3 केंद्र व 3 बूथ संवेदनशील एवं 1 केंद्र व 2 बूथ अतिसंवेदनशील, लालकुआं में 2 केंद्र व 2 बूथ संवेदनशील एवं 5 केंद्र व 6 बूथ अतिसंवेदनशील और कालाढूंगी में 2 मतदान केंद्र व 2 बूथ संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी नासिर हुसैन नें घरों व दुकानों में जाकर मांगे वोट, 25 तारीख को व्यापारियों के साथ बैठक कर तैयार करेंगे मास्टर प्लान

More in उत्तराखण्ड

Trending News