कुमाऊँ
विवाहिता ने लगाया ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप, मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी। विवाहिता के द्वारा अपने ससुरालियों के ऊपर दहेज उत्पीड़न को लेकर एक मामला सामने आया है जिस पर विवाहिता ने पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है,पुलिस को सौंपी तहरीर में श्रीराम इनक्लेव, न्यू आईटीआई निवासी पूजा सती ने कहा है कि उसका विवाह 4 मई 2021 को एकता विहार कुसुमखेड़ा निवासी गौरव पांडे पुत्र भोला दत्त पांडे के साथ संपन्न हुआ।
विवाह के समय मायके पक्ष ने सामर्थ्यानुसार दान व उपहार भी दिये। लेकिन दहेजलोभी ससुराली इससे नाखुश दिखे और कुछ समय बाद ही उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। पति स्कूटी व बाइक की मांग करने लगा और असमर्थता जताने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। बात-बात पर मारपीट की जाने लगी। इस बीच उनकी महिला ऐच्छिक ब्यूरो में काउंसिलिंग भी हुई। लेकिन कुछ समय बाद ससुरालियों ने पुनः उत्पीड़न शुरू कर दिया। इस बीच मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया।विवाहिता ने पुलिस से दहेजलोभी पति गौरव पांडे, सास शोभा पाण्डे, ननद बीना तिवारी व लता तिवारी पर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।