कुमाऊँ
अपनी धरोहर” संस्था ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम, सुमित्रा नंदन पंत पार्क में किया आयोजित
हरियाली का प्रतीक उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के पावन पर्व के अवसर पर उत्तराखंड की संस्कृति संवर्धन को समर्पित संस्था”अपनी धरोहर”द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम स्थानीय सुमित्रा नंदन पंत पार्क मैं आयोजित किया गया।
हमारे पूर्वजों ने धरती माँ के प्रति अगाध श्रद्धा व पर्यावरण को संरक्षित करने के निमित्त हरेला पर्व पर पौधारोपण करने की परम्परा को प्रारम्भ किया।अपनी धरोहर ने इस महान परम्परा का निर्वहन करते हुए हरेला के अवसर पर विगत वर्ष न्याय के देवता चितई गोलू देवता मंदिर मैं पौधारोपण किया । आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक भास्कर काण्डपाल, प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन चौधरी, त्रिभुवन गिरि महाराज, गिरीश मल्होत्रा, जिला संयोजक महिला राधा तिवारी, पूरण रौतेला, नंदन रौतेला, श्रेष्ठ काण्डपाल, मुकेश बनकोटी,राधा बिष्ट, प्रीति बिष्ट, प्रिया गोस्वामी,हेमा काण्डपाल, सौरभ मल्होत्रा, दीवान गिरी, सुरेश काण्डपाल आदि उपस्थित थे।