कुमाऊँ
हल्द्वानी के इस अस्पताल में हुई कोरोना संक्रमित मरीज की मौत
हल्द्वानी।यहां पर आज सुबह हल्द्वानी में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है,जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित व्यक्ति हल्द्वानी के डीआरडीओ अस्पताल में भर्ती था, जिसकी आज सुबह मौत हो गई, मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, कोरोना संक्रमित की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट मोड पर आ गया है, जिला प्रशासन ने कोरोनावायरस के चलते सभी से मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने के आदेश दिए हैं।
आपको बता दें की उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले में स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 36 नए संक्रमण के मामले सामने आए है। प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने लगे हैं।