Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

कोरोना संक्रमित पाए गए थे एडीजे वरुण कुमार, एम्स में भर्ती, हुआ निधन

हल्द्वानी में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से लोग अपनी जान गवाते जा रहे हैं और अब तक की सबसे बड़ी खबर कोरोना को लेकर एम्स ऋषिकेश से आ रही है जहां पर अपर जिला जज/पीठासीन अधिकारी श्रम न्यायालय कुमाऊं क्षेत्र हल्द्वानी के जज वरुण कुमार का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। उनका ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में उपचार चल रहा था। गत सांय जज वरुण कुमार के निधन का समाचार मिलते ही न्यायिक महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। जज वरुण कुमार की पत्नी अर्चना सागर भी पाक्सो न्यायालय हल्द्वानी में जज हैं।

हल्द्वानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट व सचिव विनीत परिहार ने बताया कि अपर जिला जज वरुण कुमार ऋषिकेश के रहने वाले थे। पूर्व में वह हल्द्वानी कोर्ट में अपर जिला सत्र न्यायाधीश भी रह चुके थे। जज वरुण सागर काफी व्यवहारिक थे। अच्छे आचरण से सभी अधिवक्ता उनका काफी सम्मान करते थे। जज वरुण कुमार के निधन का समाचार मिलते ही अधिवक्ताओं में शोक की लहर है।वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता घनानंद जोशी, दिगंबर किरौला, हल्द्वानी बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी, बार काउंसिल सदस्य मेहरबान सिंह कोरंगा, पूर्व अध्यक्ष राम सिंह बसेड़ा, आरएस पालनी, डीडी कांडपाल, भुवन भाकुनी, चंदन सिंह अधिकारी, सुरेश परिहार, दीवान सिंह बिष्ट, बीसी पनेरू, उमेश जोशी, योगेंद्र चुफाल, अब्दुल मतीन, धर्मेंद्र सोलंकी, महेश सोराड़ी, विनोद जोशी, महेंद्र बुटेला व इंदर मेहता समेत जिले भर अधिवक्ताओं व न्यायिक अफसरों ने अपर जिला जज वरुण कुमार के निधन पर गहरा शोक जताया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  अवैध चरस के साथ एक युटुबर गिरफ़्तार,रिमांड के लिए आगे की कार्यवाही जारी

More in कुमाऊँ

Trending News