कुमाऊँ
नगर के 17 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
नैनीताल। नैनीताल में आज एक बार फिर से 17 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है।
बता दें कि बीते दो दिनों से संक्रमितों की संख्या में कमी हो रही थी लेकिन फिर से संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने लगा है। मंगलवार को आई रिपोर्ट में 17 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट में 7 व आरटीपीसीआर टेस्ट 10 लोग पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है, और उनके सम्पर्क में आए लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है जल्द ही उनकी भी जांच की जाएगी।