Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

कोरोना अभी गया नहीं, सावधानी बरते: आशा

हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की नगर महामंत्री आशा शुक्ला ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभी कोरोना वायरस कहीं गया नहीं है। सभी लोग दो गज की दूरी बनाकर रखें और घर से बाहर मास्क लगाकर निकलें। उन्होंने कहा कि लोग गलतफहमी में हैं कोरोना चला गया, जबकि कोरोना कहीं नहीं गया है। अब अधिक सावधानियां बरतने की जरूरत है, जैसा कि कोविड की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में लोग अधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में एक साथ एक जगह एकत्रित न रहे,अगर कोई कार्यक्रम भी करते हैं तो कुछ सावधानियां जरूरी हैं। कोविड नियमों का अवश्य पालन करें।

मास्क मुंह से बिल्कुल मत हटाइए, मार्केट से घर लौटने पर सैनिटाइजर का उपयोग अवश्य करें, हाथों को अच्छी तरह से धोना न भूलें। ज्ञात हो कि भाजपा महिला मोर्चा की नगर महामंत्री आशा शुक्ला सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणीय हैं, कोरोनाकाल में उन्होंने अब तक लोगों को बीस हजार से अधिक मास्क बांट दिये हैं। ऐसे ही सैनिटाइजर, राशन वितरण आदि में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। श्रीमती आशा शुक्ला कात्यायनी संस्था की अध्यक्ष भी हैं।

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News