कुमाऊँ
धनतेरस, दीपावली त्योहार को देखते पुलिस हुई अलर्ट,चल रहा सघन चेकिंग अभियान
हल्द्वानी। पुलिस पूरी तरह से त्योहारी सीजन में अलर्ट मोड पर नजर आ रही है आज़ धनतेरस, दीपावली समेत त्योहारों को देखते हुए भीड़भाड़ वाली जगहों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार में डॉग स्कॉयड, बम स्कॉयड की मदद ली जा रही है।इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों ने निचले कर्मचारियों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है, साथ ही जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा भीड़भाड़ वाली जगह जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर कड़ी निगरानी रखने के भी आदेश दिए हैं।
संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। साथ ही पूछताछ भी की जा रही है, इसके अलावा एसएसपी ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। भारी ट्रैफिक वाली जगहोँ पर यातायात नियंत्रण करने वाली टीम कड़ी नजर रखेगी, जिससे शहर में जाम की स्थिति पैदा ना हो सके, इसके लिए शहर में कई जगह पार्किंग भी बनाई गई है।