उत्तराखण्ड
पार्षद ने मेयर पर लगाए आरोप, कही ये बात
रुद्रपुर। पार्षद मोहन खेड़ा ने कहा कि मेयर रामपाल सिंह ने नैनीताल रोड पर ह्यूम पाइप डालने का ठेका 55,00,000/ ₹ का दिया है, जो लागत से बहुत अधिक है। G-20 की आड़ में मेयर अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचा रहे हैं।
पार्षद मोहन खेड़ा ने कहा कि G-20 के नाम पर नगर निगम सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहा है। नैनीताल रोड पर ह्यूम पाइप (सीमेंटेड पाइप) डालने का ठेका 55 लाख में दिया गया है, जबकि यह कार्य 20 से 25 लाख के बीच हो सकता था। आरोप है कि टेण्डर प्रक्रिया में बहुत कम समय में टेण्डर कर दिया गया। किसी अन्य ठेकेदार को उस टेण्डर में आने का मौक़ा ही नहीं दिया।
जी-20 के नाम पर घोटाला किया जा रहा है। मेयर अपने चहेते ठेकेदार को अनुचित लाभ पहुंचा रहे हैं। उन्होंने ह्यूम पाइप के ठेके की जांच की मांग की है।पार्षद मोहन खेड़ा ने कहा कि नगर निगम में इन दिनों भ्रष्टाचार चरम पर है। यदि उच्च स्तरीय जांच हो तो मेयर और ठेकेदारों के गठजोड़, बन्दरबाँट का खुलासा हो सकता है।