Connect with us

उत्तराखण्ड

अंगीठी के धुएं में घुट गया दम,पति-पत्नी की मौत,चचेरे भाई की शादी में शामिल होने आए थे दंपति।

घनसाली (टिहरी)। घनसाली, टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित ग्राम द्वारी-थापला में विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे दंपति की अंगीठी के धुएं से दम घुटने के चलते मौत हो गई। जिससे शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।ग्राम द्वारी-थापला की प्रशासक रिंकी देवी ने बताया कि गांव के मदन मोहन सेमवाल अपने घर अपने चचेरे भाई के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए घनसाली बाजार से मदन मोहन सेमवाल और उनकी पत्नी गांव आए थे। बीती रात करीब 11 बजे के वह दोनों खाना खाने के बाद अंगीठी से आग सेंक रहे थे। ठंड होने के कारण वह अंगीठी को लेकर अंदर कमरे में चले गए और दरवाजा बंद कर सो गए। ग्राम प्रशासक ने अनुसार रात को अंगीठी के धुएं से कार्बन मोनोऑक्साइड बनने के कारण पति-पत्नी का दम घुटने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह जब उनके पुत्र ने उन्हें जगाने के लिए बाहर से आवाज लगाई तो कोई जबाव नहीं मिला। काफी, देर बाद भी जब कोई आवाज नहीं आई तो आसपास के लोग कमरे के बाहर एकत्र हो गए। उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो पति-पत्नी बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़े हुए थे। गांव के ही विकास सेमवाल ने बताया कि मृतक मदन मोहन सेमवाल राजकीय इंटर कॉलेज सरस्वती सैंण में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। ग्रामीणों ने मृतक के पुत्र और विवाहित बेटी से बातचीत करने के बाद उनके पैतृक घाट पर मृत दंपति का दाह संस्कार कर दिया। बताया गया कि गमगीन महौल में शुक्रवार को मेहंदी की रस्म महज खानापूर्ति की निभाई गई।

यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर नगर निगम से भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा नें किया धुआंधार जनसंपर्क :छोटी बड़ी सभी जन समस्याओं को प्राथमिकता के साथ किया जाएगा दूर. विकास शर्मा

More in उत्तराखण्ड

Trending News