Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

कमलुवागांजा रामलीला में अधिवक्ता को मौत के घाट उतारने वाला चचेरा भाई किया गिरफ्तार

मीनाक्षी

हल्द्वानी।यहाँ जमीनी विवाद के चलते अपने चचेरे भाई की हत्या कर फरार आरोपी को नैनीताल पुलिस ने एसओजी और मुखानी पुलिस की संयुक्त टीम के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। आरोपी दिनेश नैनवाल ने रामलीला के दौरान अपने चचेरे भाई उमेश नैनवाल की गोली मारकर हत्या की थी। इस हत्याकांड के बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को फार्मग्रिल रेस्टोरेंट के पास से देर रात दबोच लिया। पुलिस के अनुसार, दिनांक 07/10/2024 की रात को कमलुआगांजा रामलीला मैदान में उमेश नैनवाल अपनी पत्नी के साथ रामलीला देख रहे थे, उसी समय जमीनी विवाद के चलते दिनेश नैनवाल ने गोली मारकर उमेश की हत्या कर दी। घटना के बाद दिनेश अपने साथी दीपक बुधानी के साथ मौके से फरार हो गया। वादिनी कल्पना नैनवाल ने थाना मुखानी में हत्या की तहरीर दी, जिसके आधार पर FIR दर्ज की गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। अरोपी दिनेश नैनवाल को मुखानी थाना क्षेत्र में फार्मग्रिल रेस्टोरेंट के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में दिनेश ने बताया कि उसके चाचा हेम चन्द्र नैनवाल की 18-19 बीघा जमीन थी, जिसे लेकर उमेश नैनवाल से विवाद चल रहा था। अन्य रिश्तेदारों ने जमीन को किसी सामाजिक संस्था को दान करने का फैसला किया था, लेकिन उमेश नैनवाल ने इसका विरोध किया। इसी विवाद के चलते दिनेश ने गुस्से में आकर रामलीला मैदान में उमेश को गोली मार दी।गिरफ्तारी के समय दिनेश के पास से 312 बोर का तमंचा और 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उसके खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम की तत्परता और उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें 2500 रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मुखानी उ0नि0 विजय सिंह मेहता, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा उ०नि० नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष कालाढूंगी उ०नि० पंकज जोशी, प्रभारी एसओजी उ०नि० संजीत राठौर, चौकी प्रभारी आरटीओ उ०नि० बलवंत कम्बोज, हे०का० ललित श्रीवास्तव SOG, कानि० चन्दन नेगी SOG, कानि० धीरज सूगडा (मुखानी), कानि० गणेश गिरी (मुखानी), कानि० सुरेश देवडी (मुखानी), कानि० अनूप तिवारी (मुखानी), कानि० प्रवीण सिंह (मुखानी), कानि० जीवन कुमार (मुखानी), का० अरविन्द बिष्ट एसओजी, का० राजेश बिष्ट एसओजी शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पहाड़ों पर बढ़ने लगी ठिठुरन, मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

More in Uncategorized

Trending News