उत्तराखण्ड
दुःखद- वज्रपात से 400 बकरियों की मौत
बागेश्वर– उत्तराखंड में मानसून आते ही प्राकृतिक आपदा का कहर भी दिखने लगा है बागेश्वर के कब कोर्ट में वज्रपात में एक साथ 400 बकरियां मारी गई है। अभी मानसून की शुरुआत ही हुई है कि आपदाओं का दौर शुरू हो गया है। जिले में देर शाम गरज चमक के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है।
जिला आपदा अधिकारी अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि कपकोट तहसील क्षेत्र के झुनी पांखुटॉप में चरवाहों की बकरियों पर ब्रजपात हुआ है।
सूचना पाकर पशुपालन और राजस्व विभाग की टीम झुनी के लिए रवाना हुई मौके पर पहुंचकर मुआयना किया ग400 बकरियों की मौत होने की पुष्टि हुई है। जिससे चरवाहों का भारी नुकसान हुआ है।
विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया ने दूरभाष के माध्यम से राजस्व टीम और पशुपालन विभाग को नुकसान का मुआयना कर शीघ मुआवजे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।