Connect with us

उत्तराखण्ड

नशा मुक्ति केंद्र में तोड़फोड़ कर फरार हुए 19 मरीज, 3 लोगों का रहा है अपराधिक रिकॉर्ड

हल्द्वानी। यहां नशा मुक्ति केंद्र में तोड़फोड़ कर 19 मरीज फरार हो गए। फरार लोगो में 3 लोगों का रहा है अपराधिक रिकॉर्ड। केंद्र के संचालक ने पुलिस को इस मामले में तहरीर सौंप दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के कमालुआगंजा रोड पर साईं फाउंडेशन नाम से नशा मुक्ति केंद्र है। इस नशा मुक्ति केंद्र से तोड़फोड़ कर करीब 19 लोग फरार हो गए, फरार लोगो में से 3 लोगों का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी बताया जा रहा है।

केन्द्र के मैनेजर ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई है। नशा मुक्ति केंद्र में करीब 35 से 40 लोगों को नशा मुक्ति के लिए भर्ती किया गया था।

कल शनिवार की शाम भर्ती कुछ लोगों ने कर्मचारियों के साथ हुड़दंग शुरू कर दिया और मारपीट के बाद एक खिड़की को तोड़कर 3 मौके से फरार हो गए जिसके बाद केंद्र में अफरा-तफरी मच गई।

मौका देखकर 16 अन्य जो मरीज थे वह भी खिड़की के रास्ते बाहर निकल गए। केंद्र के मैनेजर ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है जिसके बाद पुलिस केंद्र के संचालक व अन्य लोगों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के 70 शहरों के लिए मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश, हरिद्वार, नैनीताल, हल्द्वानी पर भी फोकस

More in उत्तराखण्ड

Trending News