कुमाऊँ
बादल फटने से जुम्मा में सात लोगों के लापता होने की खबर
पिथौरागढ़। जिले में कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। गत रात्रि सीमांत क्षेत्र धारचूला तहसील के जुम्मा गांव में बारिश ने तबाही मचा दी। यहां बादल फटने से सात लोगों के लापता होने की खबर आ रही है।
बता दे कि रविवार देर रात सीमांत क्षेत्र धारचूला तहसील से 12 किमी दूर कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग से लगे जुम्मा गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची गयी है। जानकारी के मुताबिक यहां सात लोगों के लापता होने की खबर है। हालांकि, प्रशासन ने अभी तक पांच ही लोगों के लापता होने की सूचना दी है। पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ केटीम राहत बचाव में जुटी हुई है। यहां बादल फटने से कई मकान मलबे में दब गए हैं।यही नहीं बादल फटने से 280 मेगावाट की धौलीगंगा जल विद्युत परियोजना के तपोवन स्थित प्रशासनिक भवन के पास काली नदी का पानी भी जमा हो गया है। पानी जमा होने से यहां भी खतरा हो सकता है। घटना के बाद राहत दल एवं स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुँच गया है।