Connect with us

उत्तराखण्ड

15 वर्षों पुरानी पंचमुखी गौशाला को स्थानांतरित ना किए जाने व अन्य मांगों को लेकर गौ सेवकों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

टनकपुर – पंचमुखी गौशाला को अन्य स्थान पर स्थानांतरित ना किए जाने व गौशाला में आईसीयू और एक एंबुलेंस की मांग को लेकर गौशाला के मुख्य सेवक हेमंत बिष्ट के नेतृत्व में तमाम गौ सेवकों ने मुख्यमंत्री केम्प कार्यालय विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपने के साथ तमाम समस्याओ से अवगत कराया
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार द्वारा गौशाला का निरीक्षण किया गया व समस्याओं का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया गया

गौ सेवक हेमंत बिष्ट नें बताया टनकपुर पंचमुखी गौशाला विगत लगभग 15 वर्षों से संचालित है जिसमें घायल बीमार पशुओं का उपचार किया जाता है गौशाला के समीप पशु चिकित्सालय होने के कारण पशुओं को उपचार मिलने में आसानी रहती है लेकिन वर्तमान में इस गौशाला को अन्य स्थान गांव नायकगोठ मैं स्थानांतरित करने की कार्यवाही की जा रही है जिससे गौ सेवकों में नाराजगी व्याप्त है इस कार्यवाही को रोके जाने और गौशाला में आईसीयू व घायल गौवंशिय पशुओं को उपचार के लिए गौशाला में लाने की सुविधा के चलते एक एंबुलेंस की मांग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की गई है जिसको लेकर विधायक प्रतिनिधि को समस्याओं से अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया, और बताया इस क्षेत्र में यह एक मात्र ऐसी गौशाला है जिसमे घायल व बीमार पशुओं का उपचार किया जाता है अगर इस गौशाला को अन्य जगह स्थानांतरित किया जाता है तो निराश्रित पशुओ को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है यदि इस गौशाला को हटाने के कार्यवाही निवेदन के पश्चात भी की जाती है तो सभी गौ सेवक आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष दीपचंद्र पाठक,रोहित शारदा,गर्वित सपरा, हिमांशु प्रजापति, मुकुल यादव, दीपक जोशी, मयंक कुमार, कमल कुंवर, मनीष खर्कवाल,दीपक सिंह, पवन नेगी आदि कापड़ी, गौरव महर, दिलीप सक्सेना, आकाश सक्सेना, मात्र शक्ति रेखा चंद, रेनू यादव, पुनिता श्रीवास्तव, निर्मला उप्रेती आदि मौजूद रहे

यह भी पढ़ें -  त्योहारी सीजन से पहले सब्जियों के दामों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, टमाटर हुआ लाल तो प्याज भी खूब रुला रहा

More in उत्तराखण्ड

Trending News