उत्तराखण्ड
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा – 19 सितम्बर को अंडर 25 के ट्रॉयल एन सी सी मैदान, रानीखेत में कराएगी मैच
रानीखेत। बी सी सी आई के निर्देशानुसार आगामी क्रिकेट सत्र के लिये कर्नल सी. के. नायडू ट्रॉफी की आयु सीमा 23 वर्ष से बढ़ा कर 25 वर्ष कर दी गई है, इस संदर्भ में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के निर्देशानुसार अल्मोड़ा जिले की अंडर 25 वर्ग की टीम बनाने जा रही है जो कि उत्तराखंड में होने वाली इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में प्रतिभाग करेगी।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा 2 अगस्त को अंडर 23 वर्ग का ट्रायल सम्पन्न करा चुकी है, जिन खिलाड़ियों ने अल्मोड़ा जिले के अंडर 23 ट्रायल में प्रतिभाग करा था उनमें से चयनित खिलाड़ी एवं सीनियर वर्ग के ट्रायल में प्रतिभाग कर चुके 1 सितंबर 1996 के बाद जन्मे खिलाड़ी इस ट्रायल मे भाग ले सकते है उसके लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के आफिस राधा स्पोर्ट्स, रानीखेत से फार्म प्राप्त कर जमा कर सकते है, ट्रायल फार्म भरने की अंतिम तिथि 18 सितंबर है व ट्रायल की 19 सितंबर (रविवार) को एन.सी.सी. मैदान रानीखेत में होगा।
अंडर 23 में प्रतिभाग कर चुके चयनित खिलाड़ियों को कॉल कर के सूचना दी जाएगी, अधिक जानकारी के लिए श्री गोविंद देव 8196007497 से संपर्क कर सकते हैं। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा covid 19 गाइडलाइन्स के आधार पर भी ट्रायल सम्पन्न कराएगी,सभी खिलाड़ियों को गाइडलाइन्स का पालन करना अनिवार्य होगा।