कुमाऊँ
क्रिकेट-केदार इंटरप्राइजेज ने जीता आज का मैच
हल्द्वानी। यूथ क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित 2nd सी सी एल टूर्नामेंट जो कि आरटीओ ऑफिस रोड पांडे नवाड़ मे स्थित है। टूर्नामेंट का आज पहला मैच बैंकर 11 वर्सेस केदार एंटरप्राइज के बीच खेला गया। मैच के अंपायर विक्रम बोरा और अजय प्रसाद रहे।
स्कॉलर मोहित आदि केदार इंटरप्राइजेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया 194 रन बनाएं। रनों का पीछा करने उतरी बैंकर 11 की टीम 157 पर ऑल आउट हो गई। केदार इंटरप्राइजेज की टीम से तेज दार गेंदबाजी तेरे त्रिभुवन खाती ने 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए और साथी पंकज चौफाल ने 3, अभिषेक आर्य ने 52, ईशु 36 रन बनाए और बैंकर्स 11 की टीम से विवेक ने 78 रन और 4 विकेट लिए और मेच के मैन ऑफ द मैच बने।
त्रिभुवन खाती और आज के हमारे मुख्य अतिथि किशन सिंह नेगी जी रहे। और सभी युथ क्रिकेट करके मेंबर्स भी मौजूद रहे प्रणय शर्मा, पवन कुवेरा, पीयूष तिवारी, पवन मेहरा, जितेंद्र पडियार,किशोर भंडारी, संजू पडियार, नरेंद्र तिवारी, रितेश जोशी, रोहित बजाज, अजय प्रसाद और सभी यूथ क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी मौजूद रहे।