Connect with us

Uncategorized

नहरो की सुधारीकरण पर करोड़ो की लागत होगी खर्च

मीनाक्षी

हल्द्वानी। गौला बैराज से पेयजल और सिंचाई के लिए पानी की मांग पूरी करने वाली नहरों के सुधारीकरण पर 5.12 करोड़ की धनराशि खर्च होगी। इसके लिए सिंचाई विभाग ने प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेज दिया है। मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। बीते मानसून के दौरान गौला नदी और कलसिया नाले में जलस्तर बढ़ने से बैराज के पास बनी नहरें क्षतिग्रस्त हो गईं। जिससे कई दिनों तक सिंचाई और पानी का संकट बना रहा। इसके समाधान के लिए सिंचाई विभाग ने अस्थाई निर्माण कर नहरों से पानी भेजना शुरू किया। लेकिन अब सिंचाई विभाग ने नहरों के सुधारीकरण के लिए 5.12 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा जाएगा। इससे बदहाल हुई नहरों को ठीक किया जाएगा। जिससे नहर की क्षमता के अनुसार बैराज से पेयजल और सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति बेहतर होगी। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश रावत ने बताया कि प्रस्ताव बना कर मुख्यालय भेजा है। बजट की मंजूरी मिलते ही निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले के पहले दिन वाहनों का लगा भारी जाम-घंटो रास्ते मे फसे रहे श्रद्धालु , जाम खुलाने में पुलिस के छूटे पसीने

More in Uncategorized

Trending News