Connect with us

उत्तराखण्ड

भवाली कैंचीधाम में वर्षगांठ के मौके पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा

भवाली कैंचीधाम में वर्षगांठ के मौके पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। सुबह दो बजे से ही भक्त लाइन में लग गए थे। सुबह पांच बजे मंदिर का गेट खुलते ही भक्तों का रैला मंदिर परिसर में प्रवेश कर गया।

सुबह सात बजे श्रद्धालुओं की एक किलोमीटर लंबी लाइन लग गई थी। रात से ही भक्तजन सड़क पर ही बैठे रहे। मंदिर परिसर में दर्शन के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया जा रहा है।

भवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश मलिक ने बताया कि भवाली से शटल सेवा से भक्त जन पहुंच रहे हैं। इसके चलते जाम की समस्या नहीं है। भीमताल से लेकर खैरना तक भारी पुलिस बल तैनात है। बताया गया है कि सुबह सात बजे तक 25 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके।श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देख पुलिस प्रशासन की टीम भीड़ को व्यवस्थित करने में जुटी है। कुमाऊं आईजी नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी पंकज भट्ट, एस पी सिटी हरबंश सिंह, मेला प्रभारी उमेश मलिक, कौश्या कटोली एसडीएम परितोष वर्मा, एसडीएम योगेश सिंह मेहरा सुबह 7 बजे से ही मंदिर में मेले को व्यवस्थित करने में लगे रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसा: 120 मीटर गहरी खाई में गिरा डंपर, चालक की मौत

More in उत्तराखण्ड

Trending News