Uncategorized
हल्द्वानी विकासखंड की जिला पंचायत सीटों में कप प्लेट का जलवा
हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद पर हुवे मतदान के नतीजे कल देर रात्रि तक घोषित कर दिए गए हैं। विकास खंड हल्द्वानी के निर्वाचन क्षेत्रों में निर्दलियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत का परचम लहराया है। मतगणना में कुछ सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला, वहीं कई स्थानों पर विजयी उम्मीदवारों ने भारी मतों के अंतर से जीत हासिल की।
निर्वाचन परिणाम एक नज़र में –
चोरगलिया आमखेड़ा
विजेता – लीला बिष्ट
चुनाव चिन्ह – कलम-दवात
कुल मत प्राप्त – 9,683
निकटतम प्रतिद्वंदी – अनीता बेलवाल (उगता सूरज)
प्राप्त मत – 5,788
मतों का अंतर – 3,895
रामणीआनसिंह
विजेता –डॉ छवि काण्डपाल
चुनाव चिन्ह – कप और प्लेट
कुल मत प्राप्त – 9,118
निकटतम प्रतिद्वंदी – बेला तोलिया (कुल्हाड़ी)
प्राप्त मत – 6,738
मतों का अंतर – 2,380
देवलचौड़ बन्दोबस्ती
विजेता – दीपा देवी
चुनाव चिन्ह – कप और प्लेट
कुल मत प्राप्त – 9,537
निकटतम प्रतिद्वंदी- किरन नेगी (उगता सूरज)
प्राप्त मत 5,043,,मतों का अंतर 4,494
जग्गीबंगर
विजेता : दीपा चन्दोला
चुनाव चिन्ह – कप और प्लेट
कुल मत प्राप्त – 13,919
निकटतम प्रतिद्वंदी किरन जोशी (उगता सूरज)
प्राप्त मत 6,179
मतों का अंतर 7,740
खास बात यह रही कि कप और प्लेट चुनाव चिन्ह वाले प्रत्याशियों ने चार में से तीन सीटों पर जीत दर्ज कर चुनाव मैदान में अपना प्रभाव दिखाया।
जग्गीबंगर क्षेत्र से दीपा चन्दोला ने सबसे अधिक 13,919 वोट प्राप्त कर बड़ी जीत दर्ज की



