उत्तराखण्ड
केदारनाथ धाम के गर्भगृह में श्रद्धालुओ के प्रवेश पर लगी रोक
देहरादून। राज्य में मानसून सीजन के खत्म की ओर है। जिसके चलते अब एक बार फिर चारधाम आने वाले श्रद्धालुओ की संख्या ने रफ्तार पकड़ ली है। दिन प्रति दिन बढ़ रहे श्रद्धालुओ की संख्या को देखते हुए बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष ने केदारनाथ के गर्भ गृह में श्रद्धालुओ के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
दरअसल, मानसून सीजन से पहले जब इस सीजन चारधाम की यात्रा शुरू हुई थी तो उस दौरान भारी संख्या में यात्री धामों के दर्शन के लिए पहुंच रहे थे। भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओ को और धाम के व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने को लेकर धामों के गर्भ गृह में प्रवेश को वर्जित कर दिया था। वही इस बार फिर श्रद्धालुओ के गर्भ गृह में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। लिहाजा, श्रद्धालु सभामंडप से ही बाबा के दर्शन कर पाएंगे।