उत्तराखण्ड
प्रिंटिंग मशीन ख़राब होने से ग्राहक परेशान
दन्या। डाकघर में पिछले 15 दिनों से प्रिंटिंग मशीन ख़राब है।मशीन खराब होने से ग्राहक परेशान हो रहे हैं। स्टाफ से पूछने पर गोल -मोल बहाना बना देते है। शिकायत करने के लिए हेड ऑफिस का नम्बर मांगने पर लैंडलाइन नम्बर दे देते है जिसे कोई नहीं उठाता है।
इस कारण ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डाकघर के कर्मचारी भी ऐसे मामलो में कोई सहयोग नहीं करते। कहते है अल्मोड़ा जाकर शिकायत करो, अधिकारयों का मोबाइल नंबर मांगने पर मना कर देते है। डाकघर के उच्च अधिकारयों को मामले में उचित कार्रवाई करनी चाहिए।