Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

कट गया कोश्या कुटोली, लोहाली, धारी क्षेत्र का संपर्क, कई मकान,दुकान आपदा की भेंट चढ़े

अल्मोड़ा।नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोश्या कुटोली, लोहाली धारी क्षेत्र का लगभग 300 की आबादी वाला इलाका अभी भी जनपद से अलग थलग पड़ हुआ है। यहां पर 40 नाली कृषि भूमि सहित बाग, बगीचे आपदा की भेंट चढ़ गए हैं।

दुर्भाग्य यह है कि सरकार द्वारा अभी तक इस क्षेत्र की सुध नहीं ली गई, विपक्ष का भी कोई सदस्य यहां तक नहीं पहुँच पाया है। प्रशासन भी क्षेत्र की जनता का हाल जानने नहीं पंहुच सका है। बताया जा रहा है की यहां पर ओमप्रकाश की दुकान और मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए,भूपाल राम का मकान और पशुधन आपदा की भेंट चढ़ गए। इलाके की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई है। लोगों के मोबाइल फोन चार्ज न होने से सम्पर्क कट गया है।

जिन लोगों को आपदा की मार पड़ी है उनमें उमेश चंद्र पांडे, कीर्ति बल्लभ पांडे, राजेंद्र प्रसाद पांडे, बसन्त बल्लभ पांडे , ओमप्रकाश पांडे , महेश भट्ट, गोविंद भट्ट, राजेंद्र भट्ट, खीमानंद पांडे,चंदन सिंह बिष्ट,भूपाल सिंह बिष्ट,हरी सिंह बिष्ट,दान सिंह बिष्ट, जीवन सिंह बिष्ट, दिनेश भट्ट,पूरन भट्ट , पीताम्बर भट्ट,गिरीश जोशी, रमेश जोशी,आदि सम्मिलित हैं इन सभी की कृषि भूमि सहित बाग बगीचे आपदा में बह गए हैं। क्षेत्र के बसन्त बल्लभ पांडे ने शासन प्रशासन से क्षेत्र की सुध लेकर अलग थलग पड़े गांव को मुख्य धारा से जोड़ने की मांग की है। साथ ही चमड़िया हरतोला मार्ग को खुलवाने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इन पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News