उत्तराखण्ड
डंफर चालक ने दी पत्रकार को धमकी, करवाई की मांग
दन्या (संवादाता)। हिंदुस्तान के पत्रकार शंकर भट्ट को स्थानीय एक डंफर चालक द्वारा दी गई धमकी की कड़ी निंदा की जा रही है। पत्रकारों ने डंफर चालक के विरूद्ध कड़ी कारवाई की मांग की है।
बताया जा रहा है कि अवैध खनन का काम करने वाले डंफर चालक द्वारा हिंदुस्तान के पत्रकार को दन्या बाजार में महरा गारमेंट की दुकान पर गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी दी । यही नहीं उसने पत्रकार भट्ट पर हाथापाई करने की भी कोशिश की।
इस घटनाक्रम का वीडियो भी दन्या थाना प्रभारी सुशील कुमार को प्रेषित किया गया है। घटना क्रम में थाना प्रभारी को तहरीर भी दे दी गयी है।
क्या खनन माफियाओं को पुलिस व् प्रशासन का कोइ डर नही है। खनन माफिया पत्रकार को धमकाते हुऐ कहते है की कोई हमारा कुछ नही कर सकता, हम किसी से नही डरतेे । क्या खनन माफियाओ के आगे पुलिस और प्रशासन भी नतमस्तक हो गए हैं ।