ज्योतिष
दैनिक राशिफल
ॐ श्री गणेशाय नमः श्री संवत् 2079, श्री शाके 1944 यह वर्षे नल नाम संवतसर रवि दक्षिणायन वर्षा ऋतु भाद्रपद कृष्ण पक्ष अजा एकादशी व्रत युक्त द्वादशी तिथि, मंगलवार भाद्रपद मास दिन 7 गते आनन्दादि योग मध्ये चर नाम योग चंद्रमा मिथुन राशि में स्थित रहेंगे राहुकाल सांय 3.00 बजे से 4.30 तक इस दौरान समस्त शुभ कार्य वर्जित रहेंगे।
मेष राशि आज आपका दिन अच्छा है नए कार्य बनेंगे पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी मन प्रसन्न रहेगा स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा
वृषभ राशि दिन अच्छा है चल अचल संपत्ति का लाभ होगा भूमि भवन वाहन संबंधी सुख मिलेंगे कार्यक्षेत्र आजीविका में विशेष प्रगति होगी
मिथुन राशि दिन अनुकूल है मन प्रसन्न रहेगा कार्यक्षेत्र में पदोन्नति संभव है कोई बड़ी योजना को बनाने में सफल रहेंगे जिससे भविष्य सुरक्षित हो सके
कर्क राशि दिन मध्यम है दौड़ भाग बनी रहे मन खिन्न रहे पारिवारिक जीवन में उलझनों का सामना करना पड़े शत्रु पक्ष हावी हो
सिंह राशि दिन अनुकूल है आर्थिक लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी संतान वर्ग से हर्ष और यश प्राप्त होगा विरोधी परास्त होंगे
कन्या राशि दिन अच्छा है आज आप प्रसन्न रहेंगे अटका हुआ धन प्राप्त हो सकता है फरवरी के जीवन में सुख शांति रहेगी कोई नई योजना को प्रारंभ कर सकते हैं
तुला राशि दिन अनुकूल है धार्मिक मांगलिक कार्य बनेंगे मन प्रसन्न रहेगा मनचाही यात्रा संभव है आय के संसाधनों में वृद्धि होगी
वृश्चिक राशि दिन मध्यम है स्वास्थ्य नरम रहेगा विरोधी हावी होंगे कानूनी उलझनों का सामना करना पड़ सकता है परिवार के किसी सदस्य के कारण मन में चिंता बनी रहेगी
धनु राशि दिन अनुकूल है आर्थिक लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख शांति का वातावरण बना रहेगा मन प्रसन्न रहेगा कार्यक्षेत्र आजीविका शिक्षा इत्यादि के क्षेत्र में विशेष प्रगति होगी
मकर राशि तीन अच्छा है आज आप भूमि भवन वाहन संबंधी सुख प्राप्त कर सकते हैं चल अचल संपत्ति का लाभ होगा स्वजनों का सहयोग प्राप्त होगा
कुंभ राशि दिन अनुकूल है आज समाज में अपनी यश और प्रतिष्ठा बनाने में कायम रहेंगे मन प्रसन्न रहेगा हाय कि संसाधनों में वृद्धि होगी शत्रु पक्ष नरम रहेगा
मीन राशि दिन माध्यम है स्वास्थ्य नरम रहेगा दौड़ भाग बनी रहेगी अनावश्यक बाद विवादों से बचें लेन-देन में सतर्कता बरतें आर्थिक पक्ष कमजोर रहेगा
आज सभी बारह राशियों के लोग भगवान हनुमान जी की उपासना करें गौशाला में जाकर गौ माता को गुड़ खिलाएं बजरंग बाण एवं हनुमान चालीसा का पाठ करें विशेष लाभ रहेगा
हमारे यहां से आप बृहद कुंडली निर्माण लघु पत्रिका निर्माण जन्म पत्रिका निर्माण लग्न निर्धारण भविष्यफल जीवन में चल रही अनेक प्रकार की समस्याओं का ज्योतिषी समाधान ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही पूजा-पाठ संकल्प अनुष्ठान हमारे यहां से ऑनलाइन कराए जाते हैं हमारे यहां से आपको नजर के ताबीज भी दिए जाते हैं वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डॉक्टर मदन मोहन पाठक मोबाइल नंबर 94 1170 3908