Connect with us

ज्योतिष

दैनिक राशिफल

ॐ श्री गणेशाय नमः श्री संवत् 2079, श्री शाके 1944,यह वर्षे नल नाम संवतसर रवि दक्षिणायन शरद ऋतु आश्विन मास शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि शुक्रवार प्रदोष व्रत आश्विन मास दिन 21 गते आनन्दादि योग मध्ये सौम्य नाम योग शतभिषा नक्षत्र चंद्रमा कुंभ राशि में स्थित रहेंगे राहुकाल प्रातः 10.30 से 12.00 इस दौरान समस्त शुभ कार्य वर्जित रहेंगे

मेष राशि दिन अनुकूल है कार्यक्षेत्र आजीविका में विशेष लाभ रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहेगी मनोनुकूल कार्य बनेंगे

वृषभ राशि दिन दिन अच्छा है कर क्षेत्र में लाओ रहेगा व्यवसाय और जो फार्म उन्नति होगी मित्रों का सहयोग बना रहेगा

मिथुन राशि इन अच्छा है आज प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे फरवरी जून अशोक शांति का वास मानना रहेगा आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी

कर्क राशि दिन मध्यम है स्वास्थ्य नरम रहेगा आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी शत्रु पक्षी हावी रहेगा कानूनी उलझनों से बचें अनावश्यक वहस न करेंं

सिंह राशि दिन अनुकूल है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा आर्थिक दृष्टि से विशेष लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी

कंया राशि दिन अच्छा है स्वजनों का सहयोग रहेगा प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी धार्मिक कार्य बनेंगे मनचाही यात्रा पर जा सकते हैं दिन अनुकूल है

तुला राशि दिन उत्तम है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा संतान वर्ग से हर्ष होगा मित्र सहयोग करेंगे मन प्रसन्न रहेगा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन बखूबी निभायेंगे

वृश्चिक राशि दिन मध्यम है शत्रु पक्ष हावी रहेगा कानूनी उलझनों से बचें लेन-देन में सतर्कता बरतें अनावश्यक यात्रा न करें

धनु राशि दिन अनुकूल है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों का सहयोग प्राप्त होगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी

मकर राशि दिन अनुकूल है आज अपका अटका हुआ कार्य बनेगा विरोधी शांत रहेंगे पदोन्नति होगी मान सम्मान बढेगा स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा

कुंभ राशि दिन अनुकूल है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा संतान वर्ग से हर्ष एवं उल्लास होगा मन प्रसन्न रहेगा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन बखूबी निभायेंगे

मीन राशि दिन मध्यम है स्वास्थ्य नरम रहेगा सावधानी बरतें अजनबी लोगों पर भरोसा न करें आर्थिक लेन-देन में सतर्कता बरतें

आज सभी 12 राशियों के लोग माता लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना करें ऊं श्रीं ह्लीं श्रीं कमले कमलालए प्रसीद प्रसीद श्री ह्लीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः इस मंत्र का जाप करें घर पर घीं का दीपक जलाएं गंगाजल का छिड़काव करें विशेष लाभ रहेगा

हमारे यहां से आप बृहद कुंडली निर्माण लघु पत्रिका निर्माण जन्म पत्रिका मिलान लग्न निर्धारण भविष्यफल वर्षफल एवं जीवन में आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं का ज्योतिषी समाधान ऑनलाइन व्हाट्सएप पर भी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही हमारे यहां से आप पूजा पाठ अनुष्ठान संकल्प लेकर ऑनलाइन करा सकते हैं वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डॉक्टर मदन मोहन पाठक मोबाइल नंबर 94 1170 3908

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in ज्योतिष

Trending News